समस्तीपुर, नवम्बर 23 -- समस्तीपुर। बीते एक हफ्ते के भीतर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कई दर्जन लोग जख्मी भी हुए हैं। मृतकों में कई बाइक सवार भी शामिल है जो असमय काल के गाल में समा गये। सबसे ज्यादा युवा वर्ग दुर्घटना के शिकार हुए है। कोई ट्रक की ठोकर से तो कोई ट्रैक्टर की ठोकर से दुर्घटना का शिकार हुआ है। 16 नवंबर से 22 नवंबर की रात तक करीब 16 लोगों की मौत अलग-अलग सड़क दुर्घटना में हो चुकी है। जबकी कई दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए है। शनिवार की रात मथुरापुर थाना क्षेत्र के हांसा मोड़ के पास बाइक सवार तीन युवकों को ट्रैक्टर ने ठोकर मार दिया जिसमें एक किशोर की मौत व दो अन्य घायल हो गये। मृतक युवक की पहचान मोहिद्दीनपुर पंचायत के एकद्वारी गांव वार्ड13 निवासी रघुनाथ सहनी के 14 वर्षीय पुत्र...