कुशीनगर, मई 5 -- पडरौना, निज संवाददाता। जिले में ढैंचा, जिप्सम व धान के बीज का खेप नहीं पहुंचने के कारण किसान परेशान हैं। किसानों ने पिछले माह आयोजित जनपद स्तरीय किसान दिवस में भी इस मुद्दे को उठाया था। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद ढैंचा का बीज मुहैया होने पर किसान आसानी से उसकी बुवाई कर दिये होते, लेकिन बीज न मिलने के कारण किसानों को काफी निराशा हाथ लगी है। किसानों ने कृषि विभाग के जिम्मेदारों से शीघ्र ढैंचा व धान के बीज को मुहैया कराने की मांग की है। जनपद के किसान रबी का सीजन समाप्त होने पर खाली खेत में जैविक खाद बनाने के लिए ढैंचा की बुवाई करते हैं। इसके अलावा जिप्सम का प्रयोग करते हुये किटनाशक दवाओं का गन्ना समेत अन्य फलसों में प्रयोग करते हैं। सरकार किसानों को ढैंचा, जिप्सम व किटनाशक दवाओं पर अनुदान देकर वितरण कराती है। ढैंचा की बुवा...