गाजीपुर, सितम्बर 1 -- गाजीपुर। सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार और प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा नो हेलमेट, नो फ्यूल अभियान जिले में प्रभावहीन साबित हो रहा है। शासन के निर्देशानुसार बिना हेलमेट दोपहिया चालकों को पेट्रोल-डीजल नहीं देने का आदेश लागू है, लेकिन जिले के अधिकांश पेट्रोल पंपों पर इसका पालन होता नहीं दिखा। शहर के प्रमुख फ्यूल स्टेशनों से लेकर ग्रामीण इलाकों के पंपों तक बाइक सवार बिना किसी रोक-टोक के पेट्रोल भरवाते देखे गए। न तो पंपकर्मी किसी को टोक रहे हैं और न ही बाइक सवार नियमों को लेकर गंभीर नजर आ रहे हैं। हालांकि कुछ पेट्रोल पंपों पर सख्ती जरूर दिखी, लेकिन वहां भी बाइक सवारों की चालाकी देखने को मिली। कई युवक आसपास खड़े दूसरे बाइक सवारों या परिचितों से हेलमेट मांगकर पेट्रोल भरवा रहे थे और फिर उसे वापस कर दे रहे थे। यह प्रवृत्ति यह दर्...