कोडरमा, जून 21 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा में ढिबरा का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। वन विभाग की टीम ने शुक्रवार जलवाबाद चौक के समीप ढिबरा से लदे एक टेंपो वाहन को जब्त कर लिया। रेंजर के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में टेंपो चालक मौके से फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेंजर को सूचना मिली थी कि ढोलाकोला जंगल से ढिबरा लोड कर एक टेंपो वाहन तिलैया की ओर आ रहा है। सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने घेराबंदी की। जैसे ही टेंपो चालक ने वन विभाग की गाड़ी देखी, वह वाहन को तेज गति से भगाने लगा। पीछा किए जाने पर जलवाबाद चौक के समीप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद टीम ने लगभग 50 किलोग्राम ढिबरा से लदा टेंपो जप्त कर वन परिसर में ले गई। जब्त ढिबरा की अनुमानित कीमत करीब 30 हजार रुपये बताई जा रही है। इस कार्रवाई म...