रायबरेली, सितम्बर 29 -- लालगंज,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के भुरूकुसपुर मजरे जमुवांवा गांव में बीते रविवार रात आसमान में अचानक छह-छह ड्रोन कैमरा मंडराने लगे तो पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। रात करीब आठ बजे से बारह बजे तक रंग-बिरंगी टिमटिमाती लाइटें और पंखों की गड़गड़ाहट की आवाज के साथ उड़ते ड्रोन कैमरा देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए। ड्रोन कभी घरों के ऊपर तो कभी खेतों की तरफ नीचे तक झुक आता। यह देखकर गांव की महिलाएं शोर मचाने लगी और बच्चे डर के मारे रोने लगे। कुछ ग्रामीणों ने बांस उठाकर ड्रोन कैमरा गिराने तक की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। रविवार की रात आसमान में उड़ रहे ड्रोन कैमरों को देखकर गांव के लोग इकठ्ठा हो गए। ग्रामीणों की मानें तो एक सप्ताह पूर्व भी रात के अंधेरे में इसी तरह का नजारा देखा गया था। लेकिन इस बार छह-छह ड्रोन लगातार कई...