हाजीपुर, अक्टूबर 30 -- हाजीपुर । एक प्रतिनिधि वैशाली जिले में स्वास्थ्य विभाग के प्रयास के बावजूद डेंगू का प्रकोप थमने आ नाम नहीं ले रहा है। इतना ही नहीं मौसम में उतार-चढ़ाव के कारण वायरल फीवर, सर्दी-खांसी के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। चिकित्सकों का कहना है कि इस बार वायरल फीवर और खांसी कई दिनों तक मरीजों को परेशान कर रही है। सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या पहले जैसी है, लेकिन वायरल बुखार, सर्दी-खांसी के मरीजों की संख्या अधिक बताई गई है। डॉ. एसके वर्मा का कहना है कि अक्टूबर के अंतिम में दो दिन पूर्व तक उमसभरी गर्मी फिर दो दिनों से आकाश में बादल छाए रहने से ठंड के एहसास यानी बदलते मौसम के कारण बीमारियां बढ़ रही हैं। डॉ. प्रणय पुंज का कहना है कि बदलते मौसम में सुबह में अस्पताल खुलने के साथ मरीजों की भीड़ ऑनलाइन काउंटर पर पर्ची के लि...