बागेश्वर, मार्च 20 -- बागेश्वर, संवाददाता। जिले में नई शराब की दुकानें आवंटित होने की सुगबुगाहट के बाद इसका विरोध भी शुरू हो गया है। लोगों के विरोध को देखते हुए आबकारी विभाग ने भी स्पष्ट किया है कि अब जिले में नई शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी। विभाग दुकानों के खोलने के लिए विचार भी नहीं कर रहा है। समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञप्ति को भी निरस्त कर दिया है। मालूम हो कि आबकारी विभाग जिले में दस शराब की दुकानें खोलने की तैयारी कर रहा था। अभी दुकानों का आवंटन भी शुरू नहीं हुआ था कि विरोध शुरू हो गया। कांग्रेस ने इसका पुरजोर विरोध किया। कहा कि जहां सड़क, पानी व बिजली का संकट दूर नहीं हो रहा वहां शराब की दुकानों का विरोध होगा। कपकोट विधायक भी इसके विरोध में दिखे। गुरुवार के एक दैनिक अखबार में दुकानें आवंटन की विज्ञप्ति भी प्रकाशित हुई है। इसके...