गुमला, अगस्त 26 -- गुमला, प्रतिनिधि । युवा पीढ़ी की जिंदगी और समाज को बर्बाद करने वाले मादक पदार्थों के धंधे व सेवन पर जिला प्रशासन पूरी तरह सख्त हो गया है। सोमवार को समाहरणालय स्थित चंदाली सभागार में उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित और एसपी हारिश बिन जमां की संयुक्त अध्यक्षता में नार्कोटिक समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में ब्राउन शुगर, अफीम, गांजा सहित अन्य नशीली पदार्थों के गोरखधंधे पर गंभीरता से रोक लगाने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया।उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि नशे के कारोबारियों और उपभोक्ताओं पर कार्रवाई और सुधार नहीं दिखा तो संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे। उन्होंने पुलिस विभाग को नियमित गश्ती, पेट्रोलिंग और सूचना तंत्र को सशक्त बनाने के निर्देश दिए, ताकि शहरी से ग्रामीण क्षेत्रों तक इस जानलेवा धंधे पर अंकुश लगाया जा सके। ड...