अररिया, नवम्बर 19 -- अररिया, संवाददाता नशामुक्त दिवस के अवसर पर मंगलवार को डीआरडीए सभागार में आयोजित कार्यक्रम में आईसीडीएस के अधिकारियों ने नशामुक्त समाज बनाने को लेकर शपथ लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग की डीपीओ कविता कुमारी ने की। दी गई जानकारी के मुताबिक शपथग्रहण कार्यक्रम में सीडीपीओ, प्रखंड समन्वयक और महिला पर्यवेक्षिकाएं शामिल हुईं। बताया गया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले में नशामुक्ति अभियान को सशक्त बनाना और समाज के प्रत्येक वर्ग में नशा उन्मूलन के प्रति जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम में बढ़ते नशे के दुष्प्रभाव, पारिवारिक विघटन, महिलाओं और बच्चों पर पड़ने वाले प्रभाव तथा नशा मुक्त वातावरण के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम के बाद उपस्थित अधिकारियों और पर्यवेक्षिकाओं ने सामूहिक रूप से नशामुक्ति समाज निर्माण की शप...