कोडरमा, जुलाई 16 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिला यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मंगलवार को कोडरमा सिविल सर्जन सभागार में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। इस विशेष प्रशिक्षण में कई कर्मियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार ने की। प्रशिक्षण का उद्देश्य नवनियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों को टीबी रोग की पहचान, निदान और राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के कार्यान्वयन की बारीकियों से अवगत कराना है। कार्यक्रम में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. रमण कुमार ने प्रतिभागियों को टीबी के लक्षण, बलगम संग्रह की प्रक्रिया, जांच की विधियाँ जैसे माइक्रोस्कोपी, ट्रूनैट, और एक्स-रे आदि की विस्तृत जानकारी दी। राज्य यक्ष्मा सलाहकार डॉ. पुलत्स्य थवाईत और चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बिपीन कुमार ने प्रशिक्षण के मॉड्यूलर सत्रों का स...