चतरा, सितम्बर 2 -- चतरा, संवाददाता। समाहरणालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को 23 नवचयनित सहायक आचार्यों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर उपायुक्त कीर्तिश्री जी, उप विकास आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया शन्नी राज एवं जिला शिक्षा अधीक्षक रामजी कुमार उपस्थित रहे और नवचयनित आचार्यों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने सभी नवचयनित शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी से अपेक्षा है कि आप ईमानदारी, निष्ठा एवं पूर्ण जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना तथा ड्रॉप आउट की समस्या को दूर करने की दिशा में सक्रिय पहल करना आपकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि नई नियुक्तियों से शिक्षा व्यवस्था को...