खगडि़या, जुलाई 29 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के सभी नदियों के जलस्तर में सेामवार को कमी आई। वहीं कोसी, गंगा, बागमती व बूढ़ी गंडक नदी खतरे के निशान के नीचे बह रही है। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। मिली जानकारी के अनुसार बागमती नदी के जलस्तर में तीन सेंटीमीटर की कमी पिछले 12 घंटे में आई है। यह खतरे के निशान से 81 सेमी नीचे बह रही है। बागमती नदी का जलस्तर सोमवार को 34.82 मीटर मापी गई। वहीं कोसी नदी खतरे के निशान से 17 सेमी नीचे बह रही है। कोसी नदी का जलीस्तर 33.68 मीटर दर्ज की गई है। वहीं बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में भी बीते 12 ष्घंटे में 17 सेमी की कमी आई है। यह खतरे के निशान से 90 सेमी नीचे बह रही है। बूढ़ी गंडक का जलस्तर 35.70 मीटर दर्ज किया गया है। गंगा नदी के जलस्तर में भी 18 सेमी कमी दर्ज की गई है। यह खतरे के निशान से 58 सेमी नीच...