कटिहार, मई 28 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में नगर निकाय उपचुनाव 2025 की प्रक्रिया 28 मई बुधवार से औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगी। नगर निगम के निर्वाची पदाधिकारी सह डीडीसी अमित कुमार ने बताया कि 28 मई को अधिसूचना प्रकाशित होते ही नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। यह प्रक्रिया 5 जून तक चलेगी, जिसके बाद चुनावी गतिविधियां तेज़ होंगी। सनद रहेकि नगर निगम कटिहार के वार्ड संख्या 41 तथा नगर पंचायत बारसोई के वार्ड संख्या 06 एवं 08 में वार्ड पार्षद पद के लिए उपचुनाव कराए जा रहे हैं। 11 बजे पूर्वाह्न से 3 बजे तक भरा जायेगा पर्चा डीडीसी ने बताया कि नामांकन पत्र पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। इसके बाद 6 जून से 9 जून के बीच संवीक्षा की जाएगी। 10 जून से 12 जून तक अभ्यर्थियों को नाम वापसी का मौका मिलेगा। 13 जून को अंतिम...