बिजनौर, जून 21 -- भाकियू अराजनैतिक के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह ने बताया कि राजस्थान के अबोहर जिले में नकली इफको खाद पकड़ी गई है। जांच में सामने आया है कि खाद की एक खेप उत्तर प्रदेश में पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि अधिकारी डीएपी और यूरिया खाद की सैम्पलिंग कराए। इसे लेकर जल्द ही डीएम से मिला जाएगा। भाकियू अ के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह ने बताया कि राजस्थान के अबोहर जिले में नकली इफको खाद पकड़ी गई है। कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के द्वारा इफको की नकली खाद पकड़े जाने के बाद जांच में जो तथ्य सामने आए हैं वह चौंकाने वाले है। समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों के अनुसार यह सूचना आई है कि 15 दिन पहले नकली इफको की सप्लाई उत्तर प्रदेश में पहुंच चुकी है। नकली इफको की सप्लाई उत्तर प्रदेश में राजस्थान से की गई है किंतु कृषि विभाग के द्वारा...