शामली, मई 17 -- जनपद में प्रस्तावित सर्किल रेट पर तीनों तहसीलों से नौ आपत्तियां आई है। इन आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद ही नए सर्किल रेट फाइनल किए जायेंगे। इसको लेकर आगामी 19 तारीख में प्रशासनिक बैठक आयोजित होगी। इस बैठक में आपत्तियों के निस्तारण पर विचार विमर्श होगा। अधिकांश आपत्तियां आवासीय एवं कृषि भूमि के रेट को लेकर दर्ज कराई गई है। तीनों तहसीलों से आपत्तियों को एकत्रित कर इन्हें एडीएम वित्त के समक्ष रखा जायेगा। 20 मई के बाद नए सर्किल रेट फाइनल किए जायेंगे। जिले में तीन साल बाद भूमि के नए सर्किल रेट निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत जनपद की तीनों तहसीलों के बाजारी रेट के अनुरूप सकिल रेट दरों को रिवाइज किया गया है। सर्किल रेट की प्रस्तावित दरों को जारी करते हुए एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष कुमार सिंह ने बताया कि स्टांप संप...