कोडरमा, मई 23 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अगले आदेश तक जिले में नए अल्ट्रासाउंड सेंटर के लिए लाइसेंस नहीं मिलेगा। लिंग जांच और भ्रूण हत्या की जानकारी देने के लिए टोल फ्री नंबर जारी होगा। साथ ही आदेश की अवहेलना करनेवालों पर गैर जमानतीय धारा लगायी जाएगी। यह आदेश डीसी मेघा भारद्वाज की ओर से गुरुवार को जारी किया गया है। उन्होंने जिला सलाहकार समिति की बैठक में दो नये अल्ट्रासाउंड सेंटर के आदेवन और एक का स्थल परिवर्तन और एक का रिनुअल पर चर्चा करते हुए कहा कि इसपर विचार के बाद ही कुछ फैसला लिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगले आदेश तक जिले में किसी को अल्ट्रासाउंड सेंटर खोलने का लाइसेंस नहीं दिया जाए। इसके अलावा उन्होंने एक अल्ट्रासाउंड में एक अतिरिक्त डॉक्टर की अनुमति दी गई। बैठक में डीसी ने कहा कि लिंग जांच और भ्रूण हत्या करने वालों...