खगडि़या, फरवरी 13 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले में धड़ल्ले से बिना मानक के कोचिंग संस्थान संचालित हो रहे हैं। कोचिंग संस्थानों पर प्रशासन की सख्ती नहीं दिखती है। आलम यह है कि स्टूडेंटस को जैसे-तैसे बिठाया जा रहा है। यहां तक कि सरकारी मानक का पालन भी शत प्रतिशत नहीं दिखता है। पर, इस ओर ना तो कोई कार्रवाई हो रही है और ना ही संज्ञान लिया जा रहा है। यहां तक कि स्कूल के समय में कोचिंग चलने से सरकारी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम हो रही है। खासकर दशवी से 12वीं तक के स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति पर खासा प्रतिकूल असर देखा जा रहा है। यहीं नहीं जिले में एक भी कोचिंग शिक्षा विभाग ने निबंधित नहीं है। ऐसे में जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारी मानक व बिना मानक के चल रहे स्कूलों पर कार्रवाई को लेकर गंभीर भी नहीं हो रहे हैं। स्थिति यह है कि जि...