रामगढ़, दिसम्बर 30 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा ट्रेकर स्टैंड स्थित विजय ज्वेलर्स में 20 दिसंबर को हुई भीषण डकैती की घटना को लेकर विधायक रोशनलाल चौधरी ने कड़ा रुख अपनाया है। घटना की जानकारी मिलने पर विधायक मंगलवार को भुरकुंडा पहुंचे और शोरूम के प्रोपराइटर किशोरी वर्मा और डकैती के दौरान मौजूद उनके पुत्र विजय वर्मा से पूरी घटना की विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद विधायक ने रामगढ़ जिला के एसपी अजय कुमार से फोन पर बात कर डकैतों के जल्द गिरफ्तारी की मांग की। इस पर एसपी ने आश्वासन दिया कि पुलिस मामले के उद्भेदन में जुटी है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मौके पर विधायक ने घटना पर गहरा अफसोस जताते हुए कहा कि रामगढ़ जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है, जबकि रामगढ़ सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का गृह जिला है। ऐस...