औरंगाबाद, जनवरी 24 -- औरंगाबाद जिले में विभिन्न विभागों के द्वारा गणतंत्र दिवस को लेकर मॉडल बनाए जा रहे हैं। इसकी प्रदर्शनी गणतंत्र दिवस के मौके पर औरंगाबाद के गांधी मैदान में होने वाले मुख्य समारोह में की जाएगी। यहां झंडोत्तोलन का कार्य जिले के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सुमन करेंगे। गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर शनिवार को पूर्वाभ्यास कार्यक्रम भी किया गया। औरंगाबाद की डीएम अभिलाषा शर्मा और एसपी अम्बरीश राहुल ने गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर गांधी मैदान में परेड की सलामी ली और पूर्वाभ्यास एवं स्थल निरीक्षण किया। सशस्त्र बलों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तथा परेड की सलामी दी गई। इसमें सशस्त्र बलों के जवानों के साथ एनसीसी और स्काउट एंड गाइड की टीम भी शामिल रही। बताया गया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर गांधी मैदान में कई कार्यक्रमों का आयोजन क...