कोडरमा, सितम्बर 19 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। भगवान विश्वकर्मा की पूजा बुधवार को जिले में धूमधाम से मनायी गई। विभिन्न कल-कारखानों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, रेलवे, डीवीसी सब स्टेशन, विद्युत बोर्ड सहित कई स्थानों पर प्रतिमा स्थापित कर भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गइ्र। शहर के टेंपो स्टैंड, रेलवे स्टेशन परिसर सहित सामंतो काली मंदिर, कोडरमा स्टेशन काली मंदिर और स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर समेत कई अन्य मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। वाहन मालिकों ने अपनी मोटरसाइकिल, स्कूटी, चारपहिया वाहनों और ट्रकों की पूजा कर उन्हें फूल-मालाओं व रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया। पूजा पंडालों में भक्ति वातावरण बना रहा और दर्शन के लिए लंबी कतारें लगी। पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। कई स्थानों पर आकर्षक सजावट और रंगीन लाइटिंग ...