बाराबंकी, अक्टूबर 8 -- बाराबंकी। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में महर्षि वाल्मीकि कीक जयंती बड़े ही उत्साह के साथ मनाई गई। वाल्मीकि मंदिर में हवन पूजन के साथ ही शोभायात्रा निकाली गई। कई स्थानों पर भण्डारे का आयोजन किया गया। शहर के वाल्मीकि नगर में मंगलवार को महर्षि वाल्मीकि मंदिर में समाज के लोगों के लोगों ने हवन पूजन किया। उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर खुशियां मनाई। वाल्मीकि जी की जयंती पर कई स्थानों पर शोभायात्रा निकाली गई। फतेहपुर संवाद के अनुसार: वाल्मीकि जयंती पर मंगलवार दोपहर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। मोहल्ला ब्रम्हणी टोला में वाल्मीकि मन्दिर परिसर से शुरू हुई शोभायात्रा सभी मुख्य मार्गों से होकर वापस मन्दिर परिसर में समाप्त हुई। लव-कुश की झांकी आकर्षण का केंद्र थी। भगवान शिव, पार्वती, गणेश जी, प्रभु राम, हनुमान जी की मोहक ...