नवादा, अप्रैल 7 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर जिले भर में घर-घर रामनवमी का त्योहार श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया गया। रामनवमी पर रवि पुष्य, सर्वार्थ सिद्धि व सुकर्मा योग का दुर्लभ संयोग बन रहा था, जिसमें पूजन अति विशिष्ट हो गया। मान्यता है कि भगवान श्रीराम का जन्म कर्क लग्न और अभिजीत मुहूर्त में मध्याह्न 12 बजे हुआ था। इसी के अनुकूल श्रद्धालुओं द्वारा पूजन किया गया। इस बार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि का प्रारम्भ 05 अप्रैल को शाम 07 बजकर 26 मिनट पर हो गया था जबकि 06 अप्रैल को शाम 07 बजकर 22 मिनट तक शुभ मुहूर्त रहा। चूंकि मान्यता है कि भगवान राम का जन्म मध्याह्न मुहूर्त में हुआ था, ऐसे में राम नवमी मध्याह्न मुहूर्त सुबह 11:25 बजे से दोपहर 01:54 बजे तथा राम नवमी मध्याह्न का क्षण दोपहर 12:...