कोडरमा, फरवरी 13 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि जिले में धूमधाम से संतसिरोमणी रैदास जी की जयंती समारोह मनाया गया। झुमरी तिलैया में संत सिरोमणी रैदास जयंती समारोह समिति द्वारा तिलैयाबस्ती गौतमबुद्ध नगर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर संत रैदास जी की पूजा-अर्चना कर उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया गया। 13 फरवरी को समिति द्वारा झुमरी तिलैया शहर में गाजेबाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली जायेगी। मौके पर कमेटी के संयोजक प्रकाश अंबेडकर, अध्यक्ष भुनेश्वर दास, उपाध्यक्ष उमेश दास, सचिव अरुण बौद्ध, महासचिव महेंद्र दास, बीरजू निराला, कोषाध्यक्ष भोला दास, दिनेश दास, लक्ष्मण दास, किसुन लाल, बिनोद निराला, सुरेश निराला, प्रयाग दास, कार्तिक दास, भानू दास, बासुदेव दास, विकास कुमारे आदि मौजूद थे। कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर में भी मना रैदास जयंती स...