औरैया, अक्टूबर 23 -- दीपावली की जगमगाहट के बाद जिले भर में भाई-बहन के स्नेह का पर्व भाई दूज गुरुवार को उल्लास और पारंपरिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। शहर से लेकर गांव तक घर-आंगन में पूजा, तिलक और उपहारों के बीच भाई-बहन के रिश्ते की गर्मजोशी हर ओर नजर आई। बुधवार शाम से ही बाजारों में त्योहारी रौनक बढ़ने लगी थी। महिलाओं ने सौंदर्य प्रसाधनों, परिधानों और मिठाइयों की जमकर खरीदारी की। सदर बाजार, इटावा रोड, भगत सिंह चौक और लेडीज बाजार में दिनभर रौनक बनी रही। दुकानों पर सज-धजकर आई महिलाओं और किशोरियों की भीड़ लगी रही। सौंदर्य प्रसाधनों, चूड़ियों, बिंदी, चुनरियों और पारंपरिक परिधानों की खूब बिक्री हुई। मिठाई की दुकानों पर लड्डू, रसगुल्ले और भाई दूज स्पेशल पैकेट हाथों-हाथ बिकते रहे। दुकानदारों के चेहरों पर भी खुशहाली की चमक साफ दिख रही थी। गुरुवार तड़के...