कोडरमा, फरवरी 4 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बसंत पंचमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। सरकारी व गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थानों समेत विभिन्न क्लबों के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई व प्रसाद का वितरण किया गया। झुमरी तिलैया शहर में देर शाम तक पंडाल व प्रतिमा के दर्शन के लिए तक बाजारों में चहल-पहल देखा गया। छात-छात्राओं ने मां की पूजा-अर्चना कर जीवन में सफलता की आशीर्वाद मांगा। झुमरी तिलैया शहर के गांधी स्कूल रोड स्थित फ्रेंडशिप क्लब द्वारा बनाया गया आकर्षक पंडाल व सात फीट ऊंचा मां सरस्वती की प्रतिमा लोगों के आकर्षण का विशेष केंद्र रहा। पूजा को लेकर चारों ओर भक्तिमय गीतों से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया। वहीं मरकच्चो प्रखंड में धूमधाम से बसंत पंचमी व सरस्वती पूजा मनाया गया। पूजा स...