सीतामढ़ी, अगस्त 17 -- सीतामढ़ी। जिले में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावनाओं के साथ मनाया गया। शहर के विभिन्न चौक-चौराहों, राजनीतिक दलों के कार्यालयों और संस्थानों में तिरंगा फहराया गया। नगर निगम कार्यालय में मेयर रौनक जहां परवेज ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सांसद देवेश चंद्र ठाकुर मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे।ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद सांसद ने नगर निगम के सभा भवन में संबोधित करते हुए सीतामढ़ी को मां जगत जननी सीता की जन्मभूमि बताते हुए शहर के विकास का संकल्प दोहराया। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों और आमलोगों से समन्वय बनाकर नगर के सौंदर्यीकरण और प्रगति में योगदान देने की अपील की। सांसद ने कहा कि सीता मैया की जन्मभूमि सीतामढ़ी को अयोध्या की तर्ज पर धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान दिलाई जाएगी।इसी क्रम में उन्होंने जानकारी...