खगडि़या, जनवरी 15 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले में पौराणिक परंपरा के तहत बुधवार को मकर संक्रांति पूर्व मनाया गया। पूरे विधि विधान के साथ लोगों ने अपने घरों में पूजा-अर्चना की। इसके बाद लोगों ने दही, चूड़ा, तिलवा व तिलकुट का भोजन किया। जिले में मकर संक्रांति पर्व के मौके पर दही चूड़ा खाने की परंपरा ऐसे में दिन भर लोग अपने-अपने दोस्तों आदि को भी न्योता देकर भोजन कराया। वहीं लोगों ने अपने सगे- संबंधियों के यहां भी संदेश भेजा। राजद द्वारा किया गया दही व चूड़ा का भोज : मकर संक्रांति के अवसर पर कृष्णापुरी बलुआही स्थित जिला राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को दही,चूड़ा, तिलवा और तिलकुट का भोज खिलाया। इधर राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के भाई और समाज के बच्चों को दही,चूड़ा, तिलवा और तिलकुट का भो...