अमरोहा, अप्रैल 30 -- जिले में बुधवार को अक्षय तृतीया पर्व धूमधाम संग मनाया जा रहा है। लोगों ने घरों में मां लक्ष्मी समेत अन्य देवी-देवताओं की पूजा अर्चना कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। अक्षय तृतीया पर नई शुरुआत व आभूषण आदि की खरीदारी का विशेष महत्व है, लिहाजा लोगों ने अपने बजट के हिसाब से आभूषण आदि की खरीदारी भी की। ज्वेलरी की दुकानों पर सामान्य दिनों की तुलना में चहल पहल अधिक रही। स्थानीय ज्योतिषाचार्य पंडित आशुतोष त्रिवेदी ने बताया कि अक्षय तृतीया पर सोना और उससे बने आभूषण की खरीददारी करना शुभ माना जाता है। हिन्दू पंचांग के अनुसार वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया पर्व मनाया जाता है। यह पर्व मांगलिक कार्यों के लिए भी शुभ माना जाता है। अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी की पूजा विधान है। बताया कि अक्षय त़ृतीया को स...