बदायूं, जुलाई 6 -- बादलों के बीच निकलने वाली धूप ने लोगों को पसीना-पसीना कर दिया। दिनभर भीषण गर्मी से परेशान होकर लोग कूलर-पंखा का सहारा लेते रहे। दिन के समय काली घटाएं कई बार आईं लेकिन बारिश नहीं हो सकी। दिनभर कई बार तेज-तेज धूप निकली तो लोगों ने घर की ओर किनारा कर लिया। दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा रहा। काली घटनाओं को देखकर लोग इंतजार करते रहे कि बारिश हो मगर बारिश नहीं हो सकी। रविवार का दिन उमस भरी गर्मी के साथ गुजरा है। दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहा है। सुबह से ही तेज धूप ने लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर दिया। दोपहर के समय एक-दो बार बादल छाये भी लेकिन रूक नहीं सके। इसीलिए बारिश नहीं हुई। सुबह से रात हो गई और लोग बारिश का इंतजार देखते रह गए। मगर इससे उमस भरी गर्मी हुई और दिनभर लोग बेहाल रहे हैं। ...