सहरसा, नवम्बर 25 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। दिन बीतने के साथ ठंड बढ़ने लगा है। अभी हाल यह है कि जिले का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। वहीं अधिकतम तापमान में भी गिरावट होने लगी है। सोमवार की सुबह और शाम शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। दिन भर धूप छांव के बीच मंद मंद पछुआ हवा चलती रही। शाम होते ही वाहन चालकों को आवागमन के दौरान लाइट जलानी पड़ी। धूप थोड़ी देर के लिए निकली जरूर लेकिन फिर धूप छांव के बीच शाम होने से पूर्व कोहरा छाना शुरू हो गया। घना कोहरा के बीच हल्की पछुवा ने कनकनी ला दी। जिससे पूरा क्षेत्र देर शाम सर्द बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार एक सप्ताह तक तापमान में काफी उतार चढ़ाव रहेगा। जिससे ठंड और अधिक बढ़ सकती है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार सोमवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान...