देवरिया, अप्रैल 23 -- देवरिया, निज संवाददाता। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी गोरखपुर मण्डल रविन्द्र कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा जनपद में विभिन्न धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के सौंदर्यीकरण व विकास कार्यों को स्वीकृति दी गई है। इन परियोजनाओं पर करोड़ों रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पथरदेवा के मछैला गांव स्थित शिव मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं पर्यटन विकास कार्य के लिए 131.97 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। विकासखंड सलेमपुर के ग्राम मझौलीराज में दीर्घेश्वर नाथ मंदिर के विकास हेतु 125.91 लाख रुपये, ब्रह्मऋषि देवरहा बाबा आश्रम के पर्यटन विकास के लिए 250.06 लाख रुपये तथा रुद्रपुर स्थित मां दुर्गा मंदिर के सौंदर्यीकरण हेतु 71.67 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है। बरहज विकासखंड के ग्राम ...