नवादा, अगस्त 3 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा जिले में धान आच्छादन की गति काफी तेज हो गयी है। अब तक लक्ष्य का आधे से अधिक धान आच्छादन हो चुका है। जिले में 68.83 फीसदी धान आच्छादन अब तक किया जा चुका है। 87769.169 हेक्टेयर के लक्ष्य के विरुद्ध अब तक जिले में 68418.778 हेक्टेयर में धान रोपाई कर ली गयी है। मानसून का साथ काफी बेहतर मिल रहा है, जिससे जिले के किसानों को धान आच्छादन में काफी मदद मिल रही है। जबकि इस बीच, जिले भर में जुलाई माह के समापन तक काफी अच्छी 320.7 एमएम बारिश हो चुकी है। यह सामान्य वर्षापात से 59.1 एमएम अधिक है। जुलाई माह में 261.60 एमएम बारिश की जरूरत होती है। हालिया दिनों में सारी परिस्थितियां लगातार अनुकूल बनी हुई हैं। अच्छी बात यह है कि अभी भी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है। सभी प्रखंडों में काफी तेजी से ...