शामली, नवम्बर 24 -- शामली,संवाददाता। जिले में इस साल धान की खरीद में तेजी आई है। अब तक 23 किसानों से कुल 68.80 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है, जो पिछले साल की तुलना में दो गुनी खरीद है। वही अभी तक जिले के 57 किसानों ने अपना धान बेचने के लिए विभाग में पंजिकरण कराया है। धान खरीद के मामले में जिले ने पिछले साल की अपेक्षा अच्छा प्रदर्शन किया है। जिसके चलते 23किसानेा से से अभी तक 68.80 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है। जिनमें से विभाग द्वारा 18 किसानों को अब तक 10.82 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है। वहीं, शेष 5 किसानों को सोमवार तक 5.62 लाख रुपये का भुगतान उनके बैंक खातों में भेज दिया जाएगा। जिले में दो प्रमुख धान क्रय केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से एक केंद्र कैराना और दूसरा थाना भवन में संचालित किया गया है। थाना भवन की अपेक्षा कैराना मे...