सोनभद्र, नवम्बर 1 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले में धान खरीद के पहले दिन घोरावल स्थित हाट शाखा मंडी यार्ड में 93.60 कुंतल धान खरीदकर बोहनी कर ली गई। जिले में धान खरीद के लिए कुल 76 क्रय केन्द्र बनाए गए हैं और एक लाख तीन हजार एमटी धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है। जिले में एक नवंबर से धान खरीद शुरू हो गई है। धान खरीद के लिए जिले भर में कुल 76 क्रय केन्द्र बनाए गए हैं। जिले में एक लाख तीन हजार एमटी धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है। क्रय केन्द्रों पर खरीद को लेकर तैयारी लगभग पूरी कर ली गई थी। केंद्रों पर धान तौल की मशीन आदि की व्यवस्था कर ली गई थी। धान खरीद का समर्थन मूल्य 23.69 रूपये निर्धारित किया गया है। खरीद के लिए खाद्य विभाग के 37, पीसीएफ के 26, पीसीयू के 10, एफसीआई के एक व मंडी समिति के दो केंद्र बनाए गए हैं। किसानों को धान बेचने के लिए आनलाइ...