गोंडा, मई 14 -- गोण्डा, संवाददाता। जिले में धान के बीज की पहली खेप पहुंच गई है। आठ प्रकार के धान सभी ब्लॉकों में भेजे गए हैं। अधिकारियों की माने तो पहली बार में 866.23 कुंतल धान का बीज जिले को मिला है। किसानों से धान की नर्सरी डालने की तैयारी शुरू करने की अपील कृषि अधिकारी कर रहे हैं ताकि समय रहते धान की रोपाई हो सके। जिले के सभी ब्लॉकों के लिए आठ प्रकार के धान के बीज भेजे गए हैं । इनमें बीपीटी 5204 धान 100 कुंतल, सांभा सव 1 धान 40 कुंतल, सरयू 52 धान 152 कुंतल, एनडीआर 2064 धान 150 कुंतल, सीओ 51 धान 50 कुंतल, सियाट्स 5 धान 100 कुंतल, पंत 26 धान 100कुंतल, एनडीआर 2065 धान का 175 कुंतल बीज जिले को मिला है। किसान ब्लॉक मुख्यालय के राजकीय बीज गोदाम से निर्धारित मूल्य देकर धान का बीज प्राप्त कर सकते हैं। जिला कृषि अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया क...