खगडि़या, जून 28 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले में मौसम सुहाना है लेकिन अच्छी खासी बारिश नहीं होने के कारण बिचड़ा गिराए जाने की गति में तेजी नहीं आ पा रही है। बताया जा रहा है कि बिचड़ा गिराए जाने में धान की खेती होने में भी देरी होगी। हालांकि किसानों को बारिश की स्थिति को देखते हुए अब पटवन कर भी खेतों में बिचड़ा गिराए जाने का काम शुरू कर दिया है, लेकिन किसानों का का मानना है कि अगर बारिश नियमित रूप से नहंी होगी तो आने वाले दिनों में बिचड़ा के विकास में भी परेशानी होगी और बार-बार पटवन करने की समस्या उत्पन्न होगी। जानकारी के अनुसार जिले में 3806 हेक्टेयर में धान का बिचड़ा गिराए जाने का लक्ष्य है। यानि जिले में 38 हजार 60 हेक्टेयर में धान की खेती किए जाने का लक्ष्य निर्धारित है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 1103 हेक्टेयर यानि 29 प्रतिशत ...