गया, अक्टूबर 30 -- चक्रवाती तूफान मोंथा का असर जिले में लगातार बना हुआ है। मंगलवार से शुरू हुई बारिश गुरुवार को भी जारी रही। तीन दिनों से हो रही लगातार बुंदाबांदी और रुक-रुककर बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है। गुरुवार को आसमान में घने बादलों के बीच सूरज की झलक तक नहीं दिखी। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार तक बारिश की संभावना बनी हुई है। लगातार नमी और ठंडी हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। 24 घंटे में 4.6 मिलीमीटर हुई वर्षा मौसम विभाग के वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि जिले में पिछले 24 घंटे में 4.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। अधिकतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि एक नवंबर से न्यूनतम तापमान में और गिरावट आएगी, जिससे ठंड का असर बढ़ेगा...