सीवान, अप्रैल 30 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में बाल अधिकारों की सुरक्षा व बाल विवाह की रोकथाम के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया। अक्षय तृतीया और शादी-ब्याह के मौसम को देखते हुए बाल विवाहों की रोकथाम के लिए विभिन्न धर्मों के विवाह संपन्न कराने वाले पुरोहितों के बीच चलाए जा रहे जागरूकता अभियान को व्यापक सफलता मिली है। बहरहाल, स्व. कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सुधीर कुमार शुक्ला ने बताया कि इस अभियान को धर्मगुरुओं का सहयोग व समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष अक्षय तृतीया जिले में एक भी बाल विवाह नहीं होगा। उन्होंने बताया कि बाल अधिकारों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए देश में नागरिक, समाज, संगठनों के सबसे बड़े नेटवर्क जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन (जेआरसी) की सहयोगी संगठन स्व. कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान ने अक्षय...