भागलपुर, मई 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। केंद्र सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा आदिवासी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान को लेकर जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि भागलपुर में जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा संचालित धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के सफल संचालन और आम लोगों के बीच जागरूकता को लेकर 15 से 30 जून तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य देशभर के आदिवासी व जनजातीय क्षेत्रों में अंतिम व्यक्ति को भी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में 50 फीसदी या 500 से अधिक आदिवासी आबादी है। उन गांवों का इस अभियान के लिए चयन किया गया है। जिले के ऐसे 62 गांवों को प्रारंभ...