नोएडा, मई 12 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले की स्कूली बसों में बच्चों का सफर पहले की तुलना में सुरक्षित हो गया है। परिवहन विभाग के अनुसार दो स्कूली बसों को छोड़कर बाकी बसें दुरुस्त हो गई हैं। फरवरी में 26 स्कूली बसों की फिटनेस खत्म थी। परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार स्कूलों की कुल 2079 बसें पंजीकृत हैं। इसमें स्कूलों के नाम 1922 बसें पंजीकृत हैं। वहीं, स्कूलों में लगी अनुबंधित बसों की संख्या 157 है। शिक्षण संस्थानों के नाम पंजीकृत बसों में से दो बसों की फिटनेस जांच खत्म है। वहीं, बाकी बसों की फिटनेस जांच स्कूलों ने करा ली है। इसके अलावा 15 साल की समयसीमा पूरी कर चुकी 305 बसों का पंजीकरण निलंबित किया जा चुका है। निलंबन की छह माह की अवधि पूरी कर चुकी 73 बसों को पंजीकरण निरस्त किया जा चुका है। एआरटीओ प्रशासन डॉ. सियाराम वर्मा ने कह...