फरीदाबाद, जून 16 -- नूंह। जिले में सोमवार को आयोजित विशेष शिविर में 230 दिव्यांगजनों को लगभग 61.21 लाख रुपए के सहायक उपकरण निशुल्क वितरित किए गए। यह आयोजन एलिम्को लिमिटेड के सीएसआर कार्यक्रम के तहत किया गया। जिला उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि सरकार दिव्यांगजनों को सशक्त और स्वावलम्बी बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि एलिम्को द्वारा आधुनिक उपकरणों की श्रेणी में मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, डिजिटल श्रवण यंत्र, व्हीलचेयर, दृष्टिबाधितों के लिए उपकरण व अन्य सहायक यंत्र दिए जा रहे हैं। शिविर में 105 मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, 79 ट्राइसाइकिल, 27 व्हीलचेयर, 24 कान की मशीन, 234 बैशाखियां, 10 छड़ियां, 1 स्मार्टफोन, 1 सीपी चेयर सहित कुल 230 दिव्यांगों को विभिन्न उपकरण बांटे गए। कार्यक्रम जिला रेड क्रॉस स...