फरीदाबाद, जून 28 -- फरीदाबाद। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने फरीदाबाद शहरी क्षेत्र को दो भागों में बांट दिया है, ताकि लोगों को बेहतर सेवाएं मिल सकें और कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आ सके। इस फैसले के तहत फरीदाबाद में दो संपदा अधिकारी होंगे। इनको संपदा अधिकारी-प्रथम और संपदा अधिकारी-द्वितीय के रूप में जाना जाएगा। पंचकूला मुख्यालय से जारी आदेश में बताया गया कि पिछले दिनों हुई प्राधिकरण की बैठक में फरीदाबाद में दो संपदा अधिकारी तैनात करने का निर्णय लिया गया, ताकि लोगों को राहत मिल सके और उनके काम तय समय हो करवाए जा सकें। बहरहाल, दूसरे संपदा अधिकारी की नियुक्त के बाद हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने जिले के अपने सेक्टरों को दो हिस्सों में बांट दिया है। संपदा अधिकारी-द्वितीय का कार्यक्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग के पूर्वी हिस्से में होग...