हाथरस, अक्टूबर 30 -- हाथरस, राजेश गौतम । जनपद में होम्योपैथी सेवा और मजबूत होनी वाली है। लोगों का होम्योपैथी पर भरोसा बढ़ रहा है। जिल में दो राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय मंजूर हुए है। शासन ने दोनों के भवन निर्माण के लिए साठ लाख रुपये मंजूर कर दिये। उम्मीद है कि जल्द ही काम शुरु हो जाएगा। जनपद में फिलहाल ग्यारह होम्योपैथिक चिकित्सालय संचालित है। मगर कोरोना काल के बाद से लोगों का होम्योपैथिक चिकित्सा पर एक साथ भरोसा बढ़ा है। सस्ते दामों में लोगों को बेहतर इलाज मिल रहा है। ऐसे में शासन ने हाथरस में दो और चिकित्सालय खोले जाने के लिए प्रस्ताव मांगा था। जिला प्रशासन ने राजकीय चिकित्सालय सिकंदराराऊ और कपसिया में चिकित्सालय के लिए जमीन उपलब्ध करा दी है। सिकंदराराऊ का होम्योपैथिक चिकित्सालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में संचालित था,लेकिन व...