नैनीताल, दिसम्बर 16 -- नैनीताल, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के समस्त नगरीय निकायों में संपत्ति से संबंधित दाखिल-खारिज (म्यूटेशन) आवेदनों के निस्तारण की स्थिति में तेजी आई है। डीएम ललित मोहन रयाल ने लोगों के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए, कम से कम समय पर कराने के निर्देश सभी विभागों को दिए हैं। नैनीताल में पालिका के ईओ रोहिताश शर्मा ने बताया कि सभी नगर निकाय क्षेत्रों में विगत दो माह में 281 दाखिल-खारिज आवेदन प्राप्त हुए थे। जिनमें से 151 आवेदनों का निस्तारण सक्षम अधिकारी स्तर से किया जा चुका है, जबकि शेष पर नियमानुसार कार्रवाई प्रगति पर है। नगर निगम हल्द्वानी में सर्वाधिक 187 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 105 आवेदन निस्तारित किए जा चुके हैं। शेष आवेदनों में से 58 आवेदन वर्तमान में गतिमान प्रक्रिया में हैं, जिन्हें निर्धारित समयावधि पूर्ण होने ...