कोडरमा, जून 13 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। समाहरणालय सभागार में गुरुवार को डीसी ऋतुराज की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक हुई। इसमें पर्यावरणीय नियमों की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान डीएफओ सौमित्र शुक्ला ने पर्यावरण संरक्षण से संबंधित विभिन्न अधिनियमों की जानकारी दी और वर्तमान कार्यान्वयन की स्थिति से सभी सदस्यों को अवगत कराया। इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी), नई दिल्ली द्वारा पारित आदेशों के अनुपालन की स्थिति पर विशेष चर्चा हुई। मौके पर डीसी ने कहा कि जिला पर्यावरण समिति में दो पर्यावरण विशेषज्ञों की नियुक्ति हेतु स्थानीय समाचार पत्रों में सूचना प्रकाशित की जाए। सड़क किनारे वृक्षों पर कील लगाकर लगाए गए विज्ञापनों को तत्काल हटाया जाए। जिले के खनन लीज, क्रशर इकाइयों और अन्य औद्योगिक इकाइयों की सीमाओं पर पौधारोपण की व...