सीवान, जून 11 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में कुछ दिन पहले हुई बारिश से राहत मिलने के बाद गर्मी से दोबारा अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। जिले में बीते दो दिनों से तेज धूप व लू चलने से लोगों की दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं। मंगलवार के दिन में जिला का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी तापमान बढ़ने की संभावना जताई है। जिले में गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं। अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। गर्मी से बचने के लिए लोग कपड़े से अपने चेहरे को ढक कर वाहन चलाने को मजबूर हो रहे हैं। दूसरी तरफ से सब्जी बेचने वाले दुकानदारों को सब्जियों पर बार-बार पानी का छिड़काव करना पड़ रहा है। सोमवार सुबह धूप के चलते लोगों को नौ बजे से ही गर्मी का अहसास होना शुरू हो गया। दोपहर होते ही ...