खगडि़या, जून 26 -- खगड़िया। एक संवाददाता जिले में पिछले दो दिनों में एक बालक सहित दो लोगों की जान चली गई। परबत्ता की घटना से पहले गत मंगलवार को जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रांकोडीह पोखर में डूबने से एक 45 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान चंद्रनगर रांकां के रहने वाले सहदेव वर्मा के पुत्र दुलारचंद वर्मा उर्फ छैला बिहारी के रूप में की गई। घटना चंद्रनगर रांको में रामध्वनि यज्ञ के समापन के बाद कलश विसर्जन के दौरान हुई। दुलारंचद्र वर्मा उर्फ छैला बिहारी का पैर फिसल गया और गहरे पानी में चला गया। इस बीच जब तक भीड़ को पता चला और कुछ गोताखोरों ने उसे तुरंत निकाला। आनन फानन में उसे स्थानीय लोगों के सहयोग से परिजनों ने सदर अस्पताल लाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...