औरंगाबाद, नवम्बर 1 -- दाउदनगर अनुमंडल क्षेत्र में दो जगहों पर छापेमारी करते हुए दो थाना क्षेत्रों में छापेमारी करते हुए कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से चार देसी कट्टा सहित जिंदा कारतूस, बाइक आदि बरामद की गई है। देवकुंड थाना क्षेत्र में पुलिस ने महाराजगंज गांव में लालबाबू महतो के घर पर छापेमारी करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों में महाराजगंज गांव निवासी अशोक कुमार सिंह का 21 वर्षीय पुत्र अनंत कुमार, लालबाबू महतो का 19 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार और 20 वर्षीय पुत्र मृत्युंजय कुमार शामिल है। इनके पास से एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की गई। दाउदनगर एसडीपीओ अशोक कुमार दास ने बताया कि औरंगाबाद पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों के द्वारा महाराजगंज गांव में धीरज कुमार के घर पर छापेमारी की गई थी। तीन ल...