गाज़ियाबाद, अप्रैल 7 -- गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। जिले में सोमवार को यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के छूटे छात्रों ने प्रायोगिक परीक्षा दी। कंट्रोल रूम से परीक्षा पर नजर रखी गई। जिले के दो केंद्रों विजय नगर स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज और नंदग्राम स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में प्रायोगिक परीक्षाएं आयोजित हुईं। सोमवार को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज विजय नगर में कुल 20 छात्रों ने प्रैक्टिकल परीक्षा दी। इसमें गृह विज्ञान, कंप्यूटर, संगीत और भूगोल विषय समेत अन्य विषय के छात्र शामिल हैं। सबसे अधिक 10 छात्र गृह विज्ञान में रहे। वहीं जीआईसी नंदग्राम में रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और भौतिक विज्ञान विषय के 10 से अधिक छात्रों ने प्रैक्टिकल दिए। प्रैक्टिकल परीक्षाएं सुबह नौ से शाम चार बजे तक हुईं। जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि मंगलवार को...