बुलंदशहर, जुलाई 25 -- बुलंदशहर। यूपी बोर्ड द्वारा कराई जा रही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की इंप्रूवमेंट-कंपार्टमेंट परीक्षा आज कड़ी सुरक्षा के बीच होगी। नगर के दो केंद्र जीआईसी व जीजीआईसी में यह परीक्षा आयोजित होगी। डीआईओएस ने केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश जारी कर परीक्षा को बोर्ड की गाइड लाइन के अनुसार कराने के लिए कहा है। केंद्रों पर सीटिंग प्लान सहित अन्य सभी तैयारियों का पूरा कर लिया गया है। 886 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे। डीआईओएस विनय कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा कराई जा रही है। परीक्षा परिणाम आने के बाद जिन परीक्षार्थियों के नंबर कम रह गए थे तो ऐसे छात्रों को फिर से परीक्षा देने का मौका दिया जा रहा है। शनिवार 26 जुलाई को नगर के राजकीय बालिका...